हापुड़ में होली पर्व पर लोगों को घर पहुंचने में परेशानी न हो इसके लिए परिवहन निगम की बसें दिन रात सड़कों पर दौड़ती रहीं। चालकों और परिचालकों के लिए 22 मार्च से एक अप्रैल तक प्रोत्साहन योजना भी चलाई गई। 11 दिनों में रोडवेज डिपो की बसें 6.46 लाख किलोमीटर दौड़ी, जिससे डिपो को 2.81 करोड़ रुपये की कमाई हुई है।
हापुड़ डिपो द्वारा लखनऊ, बरेली, दिल्ली, नोएडा, गोरखपुर, किठौर, मोदीनगर सहित विभिन्न मार्गों पर 118 निगम व अनुबंधित बसों का संचालन किया जाता है। होली पर पर्व मनाने के दूसरे जिलों, राज्यों से लौटने वाले लोगों को परेशानी न हो इसके लिए सभी मार्गों पर बसें के फेरे भी बढ़ा दिए गए थे। होली त्योहार के मद्देनजर लोगो को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए अतिरिक्त बसों का संचालन किया गया।
परिवहन निगम द्वारा चालक और परिचालकों को प्रोत्साहित करने के लिए 22 मार्च से एक अप्रैल तक प्रोत्साहन योजना भी शुरू की गई। ऐसे में परिवहन निगम की बसें दिन रात सड़कों पर दौड़ती रहीं। इस दौरान लाखो यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया। पिछले वर्ष होली पर 2.68 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी। एआरएम रणजीत सिंह ने बताया कि होली के दौरान बसों के फेरे बढ़ा दिए गए थे, जिससे यात्रियों को राहत मिली।