हापुड़/गढ़मुक्तेश्वर। होली पर हापुड़ और गढ़ परिवहन निगम ने 4.78 करोड़ का राजस्व प्राप्त किया है। इसमें हापुड़ को 2.78 और गढ़ को दो करोड़ का राजस्व मिला है। परिवहन निगम ने आठ मार्च से 18 मार्च तक प्रोत्साहन योजना चलाई थी। जिसमे चालक और परिचालकों ने बिना अवकाश लिए भरपूर मेहनत की।
त्योहार के मद्देनजर अतिरिक्त बसों का संचालन किया गया। इस दौरान यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया। हापुड़ डिपो से लखनऊ, बरेली, सीतापुर, नोएडा, दिल्ली, किठौर, मोदीनगर सहित विभिन्न मार्गों पर अनुबंधित और निगम की 132 बसों का संचालन होता है। परिवहन निगम ने होली के दौरान सभी बसों के संचालन के निर्देश दिए थे। इसके साथ ही चालक और परिचालकों के अवकाश को भी निरस्त कर दिया गया था। चालकों और परिचालकों के लिए आठ मार्च से 18 मार्च तक प्रोत्साहन योजना भी चलाई गई।
जिसके बाद दिन रात बसें सड़को पर दौड़ती रही। प्रोत्साहन योजना के दौरान लंबी दूरी के मार्गों के साथ लोकल मार्गों पर भी बसों के फेरे बढ़े। जिससे डिपो ने 2.78 करोड़ रुपये कमाए। प्रोत्साहन योजना के तहत सभी बसें 6.53 लाख किलोमीटर दौड़ी और 1.65 लाख यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाया। दिन रात बसें चलाने पर चालकों और परिचालकों को भी प्रोत्साहन मिलेगा।
हापुड़ के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रणजीत सिंह का कहना है कि इस उपलब्धि के पीछे सभी कर्मियों की मेहनत है। निगम यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा कराने के लिए संकल्पित है। ।
वहीं, गढ़ रोडवेज डिपो के एआरएम हेमंत मिश्रा ने बताया कि योजना में डिपो में कार्यरत 200 चालक और परिचालकों ने प्रतिभाग किया। जिन्होंने त्योहारी सीजन में बिना अवकाश लिए भरपूर मेहनत की। उन्होंने बताया कि होली की इस योजना में डिपो को करीब दो करोड़ रुपये धनराशि प्राप्त हुई है।