जनपद हापुड़ में सिंभावली फीडर से जुड़े सिखैड़ा मुरादाबाद के जंगल में बाईपास के पास से अवैध रूप सें शिफ्ट किए गए ट्रांसफार्मर के मामले में एसडीओ तृतीय गढ़ को नोटिस जारी कर दिया गया है। प्रथम दृष्टता निजी स्वार्थ के कारण शिफ्टिंग दर्शाई गई है, संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार्यवाही की चेतावनी दी है।
ऊर्जा निगम में भ्रष्टाचार चर्म पर है। लाइन शिफ्टिंग के साथ अब ट्रांसफार्मर भी शिफ्ट होने लगे हैं। महंगी जमीनों पर लगे ट्रांसफार्मरों को हटाने का फर्जीवाड़ा अधिक है क्योंकि, इसमें अच्छा सुविधा शुल्क अधिकारियों को मिल जाता है। हाल ही में सिंभावली क्षेत्र में ट्रांसफार्मर शिफ्ट करने का मामला सामने आया था। इस मामले का अधीक्षण अभियंता यूके सिंह ने संज्ञान लिया, मामले की जांच एक्सईन गढ़ आनंद गौतम को सौंपी थी। एक्सईन ने एसडीओ तृतीय तेजपाल सिंह को स्पष्टीकरण नोटिस दिया है।
इस नोटिस में स्पष्ट कहा गया है कि 25 केवीए के ट्रांसफार्मर जिसे एचटी/एलटी लाइन पुरानी सामग्री पर बनाकर परिसर के दूसरे तरफ एक कोने में अवैध रूप से अपने निजी स्वार्थ पूर्ति व संबंधित उपभोक्ता को अनुचित लाभ पहुंचाने के लिए शिफ्ट किया गया है। स्पष्टीकरण का संतोषजनक जवाब न मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
अधीक्षण अभियंता यूके सिंह- ने बतया की ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया है। जांच में दोषी पाए जाने पर सख्त कार्यवाही होगी। बिना एस्टीमेट लाइन शिफ्टिंग गंभीर मामला है।