हापुड़ में रविवार रात बारिश के कारण दिल्ली रोड बिजलीघर में 10 एमवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर फुंक गया था। जिससे रातभर आपूर्ति प्रभावित रही। दिन में भी करीब छह घंटे तक हजारों घरों की आपूर्ति बंद रखी गई। हालांकि फुंके ट्रांसफार्मर के स्थान पर नया ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है।
दरअसल, दिल्ली रोड बिजलीघर से आधा शहर जुड़ा है। रविवार को हुई बारिश में 10 एमवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर फुंक गया था। अधिकारियों का दावा है कि आकाशीय बिजली गिरने से ट्रांसफार्मर फुंका था। सुबह करीब छह बजे से फुंके ट्रांसफार्मर को बदलने का काम शुरू हुआ। इसमें करीब छह घंटे लगे, जिस कारण तहसील चौराहा, मेरठ तिराहा, फ्रीगंज रोड समेत बड़े इलाकों में सप्लाई बाधित रही।
बिना बिजली के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लोगों के बिजली से जुड़े जरूरी काम चौपट पड़े रहे। आर्यनगर, जवाहर गंज, त्रिवेणीगंज, आर्यनगर, मजीदपुरा, आवास विकास, मोती कॉलोनी, नवाजीपुरा, इंद्रगढ़ी, महताब गढ़ी, फूलगढ़ी, तगासराय, छज्जुपुरा, राजीव विहार, गोपीपुरा, सराय बसारत अली, रियाजुपुरा, कोठीगेट, खाई, नूरबफान गंज, माता मोहल्ला, कसेरठ बाजार, रफीकनगर, राजीव विहार आदि मोहल्लों में सप्लाई प्रभावित रही।
अधिशासी अभियंता आरपी वर्मा- ने बताया की दिल्ली रोड बिजलीघर पर लगा खराब ट्रांसफार्मर को हटवाकर, नया ट्रांसफार्मर लगवा दिया गया है।उपभोक्ताओं को अब निर्बाध सप्लाई मिल सकेगी।