जनपद हापुड़ के पिलखुवा में कोतवाली क्षेत्र के गांव लाखन के पास निर्माणाधीन स्क्रैप फैक्टरी के गार्ड को सशस्त्र बदमाशों ने बंधक बना लिया और 100 केवीए बिजली के ट्रांसफार्मर का सामान और तेल लूट कर फरार हो गए।
गाजियाबाद के कविनगर निवासी रिंकू अग्रवाल ने बताया कि वह लाखन गांव में स्क्रैप फैक्टरी का निर्माण कर रहा है। उसने यह जमीन गाजियाबाद राजनगर निवासी महेंद्र चौहान से किराए पर ली है। फैक्टरी परिसर में 100 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा है। आधी रात के उपरांत सशस्त्र बदमाशों ने फैक्टरी पर धावा बोल दिया। सुरक्षा गार्ड को गोली मारने की धमकी देकर बंधक बना लिया। जिसके बाद परिसर में लगे ट्रांसफार्मर का सामान और तेल लूटकर फरार हो गए।
सीओ पिलखुवा स्तुति सिंह- ने बताया की फैक्टरी संचालक की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है। पुलिस की तीन टीमों को घटना के पर्दाफाश करने को लगाया गया है, हर एक बिंदू की वह स्वयं निगरानी कर रही हैं। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।