जनपद हापुड़ के शिकारपुर स्थित पानी की टंकी के पास स्थित 630 केवीए का ट्रांसफार्मर रविवार रात खराब हो गया, ट्रांसफार्मर में खराबी होने से 500 घरों की बिजली गुल हो गयी। बिजली नहीं होने के कारण सुबह तक लोग पानी को भी तरस गए।
शिकारपुर गांव में पानी की टंकी के पास स्थित 630 केवीए का ट्रांसफार्मर ख़राब होने से आधे नगर के 500 से ज्यादा घरों में अंधेरा छा गया। पूरी रात गर्मी के चलते लोग सड़कों पर घूमते रहे लेकिन, सोमवार सुबह तक ट्रांसफार्मर ठीक नहीं हुआ।
सुबह होने पर बिजली नहीं होने के कारण लोग पानी को भी तरस गए। नहाने और रसोई के लिए लोगों को पानी दूर नलों से लाना पड़ा। विद्युत विभाग ट्रांसफार्मर को बदलने की कार्यवाही में लग गया लेकिन, सोमवार शाम 5 बजे के बाद ही ट्रांसफार्मर को बदला जा सका।
सहायक अभियंता ने बताया कि ट्रांसफार्मर बदलने का काम लगभग पूरा हो चुका है। कुछ समय बाद बिजली व्यवस्था सुचारू हो जाएगी।