हापुड़ में दिल्ली रोड बिजलीघर में लगा पांच एमबीए क्षमता का ट्रांसफार्मर दस दिन से फूंका पड़ा है, इसकी बदली के बजाए अधिकारियों ने प्रभावित इलाकों की सप्लाई को रामपुर रोड और टाउन हॉल बिजलीघर से जोड़ दिया है। आगामी सप्ताह में तापमान बढ़ने के आसार हैं, ऐसे में फिर शहरवासियों के लिए बिजली संकट खड़ा हो सकता है।
बिजली संकट के बीच लगातार फुंक रहे ट्रांसफार्मर सिरदर्द बन गए हैं। कभी किसी ट्रांसफार्मर में आग लग रही है, तो कभी किसी में धमाका हो रहा है। इसकी वजह से कई घंटे तक सप्लाई बाधित हो रही है। हापुड़ डिवीजन में करीब 2.90 लाख उपभोक्ता हैं। इस बार गर्मी की शुरूआत में ही व्यवस्था इस कदर चरमरा गई है जो पिछले सालों से भी बदतर है। जबकि इस साल करोड़ों से विद्युतीकरण के कार्य हुए हैं। गर्मी की शुरूआत में ही दिल्ली रोड, पबला, गढ़मुक्तेश्वर, धीरखेड़ा बिजलीघर में लगे पांच एमबीए क्षमता के ट्रांसफार्मरों ने जवाब दे दिया।
दिल्ली रोड बिजलीघर के ट्रांसफार्मर को बचाने के लिए काफी समय तक इस पर आधा ही लोड चलाया गया। लेकिन इसे बचाया नहीं जा सका। करीब दस दिन से यह फुंका पड़ा है लेकिन, अधिकारियों ने बदली नहीं कराई। प्रक्रिया जारी होने का दावा जरूर किया जा रहा है। इस ट्रांसफार्मर से जुड़े इलाकों को सप्लाई अब रामपुर रोड और टाउन हॉल बिजलीघर से दी जा रही है।
बता दें कि इन बिजलीघरों पर भी काफी लोड है, ऐसे में बिजली संकट फिर से खड़ा हो सकता है। ओवरलोड ट्रांसफार्मरों के फुंकने से उपभोक्ताओं को बिजली कटौती का दंश झेलना पड़ता है। उधर, रविवार को ट्रिपिंग और ओवर लोडिंग की समस्या से लोग परेशान हुए।
अधीक्षण अभियंता अवनीश कुमार- ने बताया की बिजलीघर के फुंके ट्रांसफार्मर की बदली की पूरी प्रक्रिया लगभग हो चुकी है। जल्द ही नया ट्रांसफार्मर लग जाएगा। बिजली आपूर्ति में काफी सुधार हुआ है, उपभोक्ताओं को परेशानी नहीं होगी।