हापुड़ में ओटीएस योजना दो दिन बाद शुरू हो रही। ओटीएस लागू होने से दो दिन पहले ही चार बिजलीघर के अवर अभियंताओं का तबादला कर दिया गया है। योजना से पहले इस तरह स्थानांतरण किया जाना निगम में चर्चा का विषय बना है।
पिछले कुछ महीनों में ऊर्जा निगम के अधिकारी व कर्मचारी किसी न किसी मामले में निलंबित या फिर स्थानांतरित कर दिए गए हैं। कुछ ही महीनों के अंतराल पर अधिशासी अभियंताओं को भी बदल दिया गया।
हापुड़ डिवीजन के तीनों उपखंड क्षेत्रों में एसडीओ नए हैं, जो अभी भी पूरे डिवीजन की भौगोलिक स्थिति को जानने में लगे हैं। अवर अभियंताओं को ही अपने बिजलीघरों से जुड़े क्षेत्रों में काम का अनुभव था। 15 दिसंबर से ओटीएस योजना लागू हो रही है, करीब 1.62 लाख उपभोक्ताओं पर करीब 222 करोड़ का बकाया है।
इसी बीच अब चार अवर अभियंताओं के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर दिया गया है। जिंदलनगर बिजलीघर पर तैनात जेई ब्रजराज सिंह को हापुड़ के टाऊन हॉल बिजलीघर का चार्ज दिया है। जबकि टाऊनहॉल बिजलीघर के जेई भोलाशंकर को वझीलपुर भेज दिया है। वझीलपुर बिजलीघर के जेई अवधेश को बाबूगढ़ का चार्ज मिला है। खेड़ा बिजलीघर के जेई इंदल यादव को जिंदलनगर बिजलीघर का चार्ज सौंपा गया है।
अधीक्षण अभियंता एसके अग्रवाल- ने बताया की अवर अभियंताओं का स्थानांतरण नियमानुसार किया गया है। ओटीएस योजना का राजस्व बढ़ेगी, योजना को सफल बनाने की तैयारियां पूरी हैं।