हापुड़। होली के दौरान रेलखंड में ब्लॉक नहीं लिया जाएगा। इससे ट्रेनों के निरस्त होने, मार्ग परिवर्तन के साथ ही लेटलतीफी से भी यात्रियों को छुटकारा मिलेगा।
होली का त्यौहार नजदीक आते ही, भारत भर में लाखों यात्री अपने परिवार से मिलने, रंगारंग समारोहों में भाग लेने के लिए तैयार हो रहे हैं। भारत में त्यौहारों के मौसम में अक्सर परिवहन व्यवस्था चरमरा जाती है, टिकटें जल्दी बिक जाती हैं और आखिरी समय में यात्रियों को विकल्पों की तलाश करनी पड़ती है। ऐसे में रेलवे ने बिना रुकावट ट्रेनों का संचालन करने का फैसला लिया हैं।
इसी महीने 13 और 14 मार्च को होली का त्योहार है। होली के मद्देनजर व यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने 19 मार्च तक रेलखंड में मेगा ब्लॉक पर रोक लगा दी है। ऐसे में होली पर घर लौटने वाले यात्री समय से अपने घर पहुंचकर पर्व मना सकेंगे। जिससे यात्रियों को राहत मिलेंगी और अपने गन्तव्य तक पहुंच सकेंगे।
मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर 19 मार्च तक रेलखंड में मेगा ब्लॉक पर रोक लगा दी है।