हापुड़। ट्रेनों की लेटलतीफी और रेलवे लाइन पर मरम्मत कार्य के चलते रेलयात्रियों को पहले ही परेशानी झेलनी पड़ रही है। अब अगले एक सप्ताह तक बरेली में उर्स के कारण ट्रेनों में भीड़ उमड़ेगी, इससे यात्रियों को और परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
रेल यात्रियों को अगले एक सप्ताह तक सफर करना आसान नहीं होगा। बरेली के दरगाह आला हजरत स्थित खानकाह ताजुश्शरिया और मथुरापुर स्थित जामियतुर्रजा इस्लामिक सेंटर में चार और पांच मई को उर्स ए ताजुश्शरिया मनाया जाएगा।
उर्स में देश के कोने कोने से बड़ी संख्या में जायरीन शिरकत करेंगे। विभिन्न राज्यों से उर्स में शामिल होने वाले अधिकांश जायरीन ट्रेनों का सहारा लेते है, जिसके कारण ट्रेनों में रिजर्वेशन भी फुल हो गए हैं। ऐसे मे ट्रेनों में भीड़ रहेंगी। अगले एक सप्ताह बरेली तक ट्रेनों में यात्रियों का सफर मुश्किल होगा। जिसके चलते यात्रियों को और परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता का कहना है कि उर्स के दौरान रेलयात्रियों को परेशानी न हो इसके लिए ध्यान रखा जाएगा। कुछ ट्रेनों में कोच की संख्या बढ़ाई जा सकती है, जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी।