हापुड़। रेल यात्रियों के लिए राहतभरी खबर है। कोहरे के नाम पर पिछले तीन माह से निरस्त चल रही तीन जोड़ी ट्रेनों का संचालन रेलवे ने बहाल कर दिया है। वहीं सात मार्च से मेमू भी पटरी पर दौड़ने लगेगी। जिससे यात्रियों को राहत मिलेंगी।
कोहरे के कारण रेलवे ने एक दिसंबर से 28 फरवरी तक 15059/60 लालकुआं जंक्शन से आनंद विहार के बीच चलने वाली लालकुआं एक्सप्रेस, 15621/22 कामाख्या जंक्शन से आनंद विहार टर्मिनल के बीच संचालित साप्ताहिक एक्सप्रेस का संचालन निरस्त कर दिया गया था। वहीं मुरादाबाद से गाजियाबाद के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन का संचालन निरस्त किया था।
इनके अलावा बनारस से नई दिल्ली के बीच संचालित काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस और डिब्रूगढ़ से लालगढ़ के बीच चलने वाली अवध असम एक्सप्रेस के फेरों में कटौती कर दी गई थी। लेकिन अब निरस्त ट्रेनों का संचालन बहाल हो गया है। रेलवे के इस फैसले से खासकर दैनिक यात्रियों और लंबी दूरी की यात्रा करने वालों को सुविधा होगी। इससे रेल यात्रियों को सहूलियत मिलेगी।
मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता कहना है कि लालकुआं एक्सप्रेस और साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन बहाल हो गया है। सात मार्च से मेमू भी पटरी पर दौड़ने लगेगी।