हापुड़। रेलवे लाइनों पर मरम्मत कार्य के चलते रविवार को भी ट्रेनें देरी से स्टेशन पहुंची। कुंभ स्पेशल और नौचंदी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी देर से पहुंची। कुंभ स्पेशल 7:10 घंटे और नौचंदी एक्सप्रेस 8:41 घंटे देरी से हापुड़ पहुंची। राज्यरानी एक्सप्रेस और काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस रद्द रहीं। ट्रेनों के देरी से पहुंचने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
रविवार को प्रयागराज से सहारनपुर जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस 8 घंटे 41 मिनट, दिल्ली से छपरा जाने वाली लोकनायक एक्सप्रेस 1:38 घंटे, बरेली से नई दिल्ली को जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस 3:24 घंटे, फाफामऊ से दिल्ली को जाने वाली कुंभ स्पेशल 7:10 घंटे, बरेली से भुज जाने वाली आला हजरत 31 मिनट देरी से पहुंची।
यात्रियों, विशेषकर महिलाओं और बच्चों को प्लेटफॉर्म पर घंटों इंतजार करना पड़ा। लोग बार-बार पूछताछ केंद्र पर जाकर ट्रेनों की स्थिति की जानकारी लेते रहे। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रैक मरम्मत कार्य के कारण परेशानी हो रही है। जल्द ही स्थिति सामान्य करने का प्रयास किया जा रहा है।