जनपद हापुड़ के खराब मौसम और रेलवे लाइनों पर चल रहे मरम्मत कार्य के कारण ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा हुआ है। जिस कारण ट्रेनें कई घंटे लेट रहीं। ट्रेनें लेट होने के कारण यात्री परेशान हो रहे हैं।
रेलवे लाइनों पर चल रहे मरम्मत कार्य और कोहरे की मार के चलते रेलवे प्रभावित हो रहा है। जिस कारण शुक्रवार को सहरसा से अमृतसर को जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस सात घंटे, कटिहार जंक्शन से अमृतसर जाने वाली स्पेशल ट्रेन पांच घंटे, दिल्ली से कोटद्वार जाने वाली सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस चार घंटे 30 मिनट, बनारस से दिल्ली जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस चार घंटे, लालगढ़ से डिब्रूगढ़ जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस चार घंटे 30 मिनट देरी से आई।
इसके अलावा प्रयागराज से सहारनपुर जा रही नौचंदी एक्सप्रेस तीन घंटे, नई दिल्ली से बनारस जा रही काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस दो घंटे 40 मिनट, कामाख्या जंक्शन से आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस दो घंटे लेट रही।