हापुड़। सर्दियों में में ट्रेनों का संचालन गड़बड़ा गया है। रविवार को भी कई ट्रेनें घंटों की देरी से रेलवे स्टेशन पहुंची। ट्रेनों के इंतजार की वजह से यात्री भी परेशान रहे।
हापुड़ रेलवे स्टेशन से शहर के साथ आसपास के गांवों से रोजाना हजारों लोग आते- जाते हैं। ट्रेनों में रेलयात्रियों की भीड़ रहती है। लेकिन सर्दी के मौसम में ट्रेनों का संचालन गड़बड़ा गया है। कोहरे ने रेलवे की रफ्तार को धीमा कर दिया है। ट्रेनें घंटों की देरी से पहुंच रही है। इस लंबे इंतजार की वजह से यात्री भी परेशान रहे।
प्रयागराज से सहारनपुर जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस 1.45 घंटे की देरी से स्थानीय रेलवे स्टेशन आई। रक्सौल से आनंद विहार जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस 1.20 घंटे, छपरा से दिल्ली जा रही लोकनायक एक्सप्रेस एक घंटा 20 मिनट, भुज से बरेली जाने वाली आला हजरत एक्सप्रेस 1.30 घंटे, सहरसा गरीब रथ आधा घंटे देरी से आई। आए दिन ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण रेलयात्रियों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है।