हापुड़ में सर्दी में कोहरे के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित न हो इसके लिए रेलवे ने एक दिसंबर से एक मार्च तक के लिए कई ट्रेनों का संचालन निरस्त कर दिया लेकिन इसके बाद भी ट्रेनों का संचालन समय से नहीं हो पा रहा है।
पिछले 15 दिनों से रोजाना ट्रेनें छह से आठ घंटे तक की देरी से चल रही हैं। बुधवार को ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण यात्रियों को परेशान होना पड़ा। कोहरे में ट्रेनों का संचालन प्रभावित न हो इसके लिए हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ठहरने वाली मेमू एक्सप्रेस, लोकनायक एक्सप्रेस, दिल्ली एक्सप्रेस का संचालन एक मार्च तक के लिए निरस्त किया गया है। इसके साथ ही कांशी विश्वनाथ और अवध एक्सप्रेस ट्रेन के फेरे भी कम कर दिए गए हैं।
रोजाना की तरह बुधवार को भी प्रयागराज से चलकर मेरठ को जाने वाली संगम एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से नौ घंटे की देरी से पहुंची। अयोध्या से पुरानी दिल्ली जाने वाली अयोध्या एक्सप्रेस नौ घंटे, प्रतापगढ़ से पुरानी दिल्ली जाने वाली पद्मावत एक्सप्रेस तीन घंटे, लखनऊ से दिल्ली जाने वाली लखनऊ मेल तीन घंटे की देरी से पहुंची।
अमृतसर से सहरसा को जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस तीन घंटे, डिबरुगढ़ से लालगढ़ को जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस तीन घंटे, प्रयागराज से चलकर सहारनपुर जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस तीन घंटे, बुलंदशहर से चलने वाली ट्रेनें लेट रहीं। ऐसे में रेलयात्रियों को सर्द हवाओ के बीच परेशान होना पड़ रहा है। ट्रेनों की लगातार लेटलतीफी से यात्री परेशान हो रहे है।