हापुड़। उपनिदेशक पंचायत मेरठ मंडल, मेरठ के निर्देशन में जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर डीपीआरसी हापुड़ पर बुधवार को आयोजित राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के अंतर्गत कार्बन न्यूट्रल एवं ओएसआर पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें जनपद गौतमबुद्धनगर एवं हापुड़ के समस्त प्रधानों एवं सचिवों को कार्बन न्यूट्रल एवं स्वयं के आय के स्रोत ओएसआर के विषयों पर मास्टर ट्रेनर सुशील कुमार शर्मा, पिंकी शर्मा एवं डॉ दीपक सिंह, वरिष्ठ फैकल्टी/सहप्रबंधक, डीपीआरसी, हापुड़ द्वारा विस्तार से प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक व वरिष्ठ फैकेल्टी उपस्थित रहे। कार्बन न्यूट्रल पर जानकारी देते हुए कहा कि अपने ग्राम पंचायत को हमें स्वच्छ सुंदर एवं कार्बन रहित ग्राम पंचायत बनाना है। जिसके लिए पेड़ लगाना, प्लास्टिक का प्रयोग बंद करना, नवीनीकरण ऊर्जा स्रोतों का उपयोग आदि विषयों की जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण में प्रशिक्षकों द्वारा सत्र के अनुसार प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रकार जनपद बुलंदशहर, हापुड़ एवं गौतमबुद्धनगर के प्रधानों एवं सचिवों का कार्बन न्यूट्रल एवं ओएसआर पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का सफलतापूर्वक समापन किया गया।