हापुड़ रेलयात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। बरेली-दिल्ली के बीच भी एक ट्रेन का संचालन किया जाएगा, बरेली-दिल्ली के बीच ट्रेन तेज गति से दौड़ेगी। जल्द ही सर्वे शुरू हो जाएगा।
हापुड़ व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से रोजाना हजारों की संख्या में रेलयात्री गाजियाबाद, दिल्ली नौकरी, व्यवसाय के लिए रवाना होते हैं। दैनिक यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है लेकिन किसी अतिरिक्त ट्रेन का ठहराव न मिलने के कारण ट्रेनों में यात्रियों का बोझ बढ़ता जा रहा है।
मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता का कहना है कि मंडल में चार फास्ट ट्रेनों के संचालन की तैयारी चल रही है। बरेली-दिल्ली के बीच भी एक ट्रेन का संचालन किया जाएगा, जल्द ही सर्वे शुरू हो जाएगा।