हापुड़ में बाबूगढ़ क्षेत्र के कुचेसर चौपला प्लेटफार्म से पहले शरारती तत्वों ने गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन में चेन पुलिंग कर दी। इससे ट्रेन करीब डेढ़ घंटे तक जंगल में ही खड़ी रहीऔर यात्री परेशान होते रहे। चेन पुलिंग करने वाले फरार हो गए। पीछे से आ रही तीन मुख्य ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित हो गया।
जानकारी के अनुसार सोमवार शाम करीब 5.25 बजे गोरखपुर एक्सप्रेस में चेन पुलिंग की गई। इस कारण इंटरसिटी, संपर्क क्रांति ओर सद्भावना एक्सप्रेस को पीछे ही रोकना पड़ा।
रेल यात्रियों को लगा कि किसी कारण से ट्रेन थोड़ी देर के लिए रुकी होगी लेकिन जब ट्रेन को खड़े खड़े जंगल में डेढ़ घंटे हो गए तो यात्रियों की धडकने बढ़ गई। गर्मी में भी लोग परेशान दिखाई दिए। हालांकि इस मामले में कुछ भी कहने से बचते रहे। इस मामले में स्टेशन मास्टर जीत महेंद्र से इस जानकारी की गई, लेकिन उन्होंने जानकारी देने से मना कर दिया।