हापुड़। यात्रा के लिए सबसे सुगम, सस्ता और आरामदायक रेलवे से बेहतर कुछ नहीं है। लंबी दूरी की यात्रा रेल के माध्यम से ही लोग करना पसंद करते हैं।अब होली का त्योहार मनाने के लिए नौकरी और व्यवसाय करने वाले लोग अपने घरों की तरफ लौटने लगे हैं। ऐसे में पूर्वाचल दिशा में जाने वाली ट्रेनों में सीट के लिए मारामारी मची हुई। वहीं ट्रेनों की लेटलतीफी भी यात्रियों की परेशानी का सबब बन रही है। ट्रेनों में भीड़ अधिक होने के कारण यात्री कोच में फर्श पर बैठकर यात्रा करने को मजबूर हैं।
अपनों के संग होली मनाने की चाह हर किसी को रहती है। होली पर घर जाने के लिए ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है। ऐसे में यात्रियों ने एक माह पहले ही ट्रेनों में रिजर्वेशन करा लिया था। त्योहार नजदीक आते ही लोगों ने घरों की तरफ रुख करना शुरु कर दिया है। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरु किया है।
हापुड़ रेलवे स्टेशन पर भी दो होली स्पेशल ट्रेनों को ठहराव दिया गया है, जिनका संचालन अलग-अलग तिथियों में होगा। मंगलवार दोपहर नई दिल्ली से बनारस जा रही काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से एक घंटा देरी से रेलवे स्टेशन आई।
ट्रेन में पीछे से ही यात्रियों की भीड़ थी, जिसके कारण यात्रियों को ट्रेन में सवार होने के लिए धक्कामुक्की करनी पड़ी। साधारण कोच में भीड़ अधिक होने के कारण यात्री कोच में फर्श और पायदान पर यात्रा करने को मजबूर दिखाई दिए। होली को लेकर चलने वाली ट्रेनों में मारामारी की स्थिति बनी हुई है।
मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता का कहना है कि होली के चलते ट्रेनों में भीड़ बढ़ रही है। यात्रियों की सुविधा के लिए होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इनके संचालन से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।