हापुड़ में गर्मी की छुट्टी में घूमने जाने वाले लोगों को खड़े होकर सफर करना पड़ सकता है। क्योंकि इन दिनों अधिकतर ट्रेनों में सीटें फुल हैं और लंबी वेटिंग के कारण लोगों की सीट कन्फर्म नहीं होने से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
गर्मी की छुट्टियों का सीजन शुरू हो गया है और ऐसे में ट्रेनों में भारी भीड़ हो रही है। भारी भीड़ के चलते यात्रियों को सफर करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। किसी ने रिश्तेदारों के यहां जाने का प्लान बनाया है तो किसी ने धार्मिक स्थलों पर घूमने जाने का प्लान बनाया हुआ है। लंबी यात्रा करने के लिए अधिकतर लोग ट्रेनों का सहारा लेते हैं लेकिन, इन दिनों ट्रेनों में चल रही भीड़ के कारण यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ सकती है।
लखनऊ की ओर जाने वाली लखनऊ मेल में 142, प्रयागराज जाने वाली संगम एक्सप्रेस में 62, सीतापुर जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस में 82, असम जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस में 84, अयोध्या जाने वाली अयोध्या एक्सप्रेस में 64, दिल्ली से उज्जैन जाने वाली मालवा एक्सप्रेस 81, मेरठ से जम्मू जाने वाली शालीमार एक्सप्रेस में 98 की वेटिंग चल रही है।
शहर के प्रमुख ट्रैवल एजेंट तुषार जैन ने बताया कि अगले एक माह तक भी इन ट्रेनों में सीट मिलने की उम्मीद नहीं दिखाई दे रही है। कई मुख्य ट्रेनों में सौ से अधिक की वेटिंग चल रही है, यात्री परेशान हो रहे है।
स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह का कहा कि छुट्टियों में लोगों ने पहले से ही घूमने या घर जाने की तैयारी की हुई थी, जिसके लिए अधिकतर लोगों ने पहले की आरक्षण करा लिया था। जिन लोगों ने छुट्टी के बाद जाने प्लान बनाया है, उन लोगों को सीट मिलने में परेशानी हो रही है।