हापुड़ में ट्रेनों का बिगड़ा संचालन सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को आला हजरत एक्सप्रेस तीन घंटे, नौचंदी एक्सप्रेस पांच घंटे देरी से पहुंची, इसके साथ ही अन्य ट्रेनों ने भी यात्रियों को घंटों इंतजार कराया। ट्रेन के लेट होने के कारण दैनिक यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
ट्रेनों का संचालन गड़बड़ाया हुआ है। प्रयागराज संगम से सहारनपुर जा रही नौचंदी एक्सप्रेस पांच घंटे, बरेली से नई दिल्ली जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस दो घंटे 20 मिनट, भुज से बरेली जा रही आला हजरत एक्सप्रेस तीन घंटे, फाफामऊ जंक्शन से दिल्ली जा रही कुंभ स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय से एक घंटा 50 मिनट देरी से स्टेशन आई।
इसके अलावा बापूधाम मोतिहारी से आनंद विहार जा रही चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस एक घंटा 40 मिनट, राधिकापुर से आनंद विहार टर्मिनल जा रही साप्ताहिक एक्सप्रेस एक घंटा 20 मिनट, लखनऊ से मेरठ जा रही राज्यरानी एक्सप्रेस एक घंटा 20 मिनट, टनकपुर से दिल्ली जाने वाली पूरनगिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस आधा घंटा देरी से आई। जिस वजह से यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा।