हापुड़ रेलवे लाइनों पर चल रहे मरम्मत कार्य के चलते ट्रेनों का बिगड़ा संचालन सुधर नहीं पा रहा है। ऐसे में रोजाना ही ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण रेलयात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। मंगलवार को सुबह के समय रेलवे स्टेशन आने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस शाम को रेलवे स्टेशन पहुंची। अन्य ट्रेनों ने भी रेलयात्रियों को घंटों इंतजार कराया।
भारतीय रेलवे यात्रा का सुविधाजनक और किफायती साधन है। हर रोज बड़ी संख्या में यात्री ट्रेनों में सफर करते हैं। ऐसे में रोजाना ही ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्री परेशान है। बरेली जंक्शन से चलकर नई दिल्ली को जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस सुबह 8:25 बजे हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचती है। लेकिन मंगलवार को यह ट्रेन अपने निर्धारित समय 9 घंटे 50 मिनट की देरी से चलकर शाम 6:15 बजे हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंची। वहीं प्रयागराज से सहारनपुर जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस छह घंटे 20 मिनट देरी से आई।
इसके अलावा सहरसा से अमृतसर को जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस पांच घंटे 30 मिनट, डिबरुगढ़ से चलकर लालगढ़ को जा रही अवध असम एक्सप्रेस तीन घंटे 20 मिनट, फाफामऊ जंक्शन से दिल्ली को जाने वाली कुंभ स्पेशल ट्रेन दो घंटे 20 मिनट, आनंद विहार टर्मिनल से रक्सौल को जाने वाली सद्भावना एक्सप्रेस दो घंटे, भुज से बरेली जा रही आला हजरत एक्सप्रेस एक घंटा 30 मिनट देरी से आई।
स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह ने बताया कि मरम्मत कार्य के चलते मेगा ब्लॉक चल रहा है। ऐसे में ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है। जल्द ही संचालन में सुधार के प्रयास किए जा रहे हैं।