हापुड़। बारिश के चलते रेलवे ट्रैक पर जलभराव की समस्या ने यात्रियों की परेशानी बढ़ा दी है। सोमवार को मुरादाबाद रेल मंडल के अंतर्गत ट्रैक पर कई जगहों पर पानी भर जाने के कारण दर्जनों ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से स्टेशन पहुंचीं।
प्रमुख ट्रेनें हुईं लेट:
मुरादाबाद में ट्रैक पर जलभराव का असर रानीखेत एक्सप्रेस, काशी विश्वनाथ, लखनऊ मेल, इंटरसिटी, सत्याग्रह, और आला हजरत एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनों पर देखने को मिला। ये ट्रेनें दो से पांच घंटे तक की देरी से चल रही हैं।
- रानीखेत एक्सप्रेस: 5 घंटे 30 मिनट लेट
- काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस (बनारस से दिल्ली): 4 घंटे
- पद्मावत एक्सप्रेस (प्रतापगढ़ से दिल्ली): 3 घंटे
- लखनऊ मेल: 3 घंटे
- नौचंदी एक्सप्रेस: 4 घंटे 20 मिनट
- सत्याग्रह एक्सप्रेस: 3 घंटे
- इंटरसिटी एक्सप्रेस (बरेली से दिल्ली): 3 घंटे 25 मिनट
- आला हजरत एक्सप्रेस: 3 घंटे 10 मिनट
- साप्ताहिक एक्सप्रेस (लालकुआं से मुंबई): 2 घंटे 20 मिनट
- गरीब रथ एक्सप्रेस (सहरसा से अमृतसर): 4 घंटे 30 मिनट
- अवध असम एक्सप्रेस (डिब्रूगढ़ से लालगढ़): 1 घंटा 50 मिनट
- चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस: 1 घंटा
- रानीखेत एक्सप्रेस (जैसलमेर से काठगोदाम): 4 घंटे
रेलवे अधिकारियों ने क्या कहा:
मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि भारी बारिश के कारण ट्रैक पर पानी भर गया था, जिससे ट्रेनों का संचालन बाधित हुआ। हालात पर नजर रखी जा रही है और जल्द स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है।
यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें:
घंटों इंतजार के कारण स्टेशन पर यात्रियों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। कुछ यात्रियों को अपनी यात्रा स्थगित करनी पड़ी तो कुछ को स्टेशन पर ही इंतजार करना पड़ा।