हापुड़ में मुरादाबाद रेल मंडल के रामपुर स्टेशन यार्ड में बृहस्पतिवार का पुराने फुट ओवरब्रिज को हटाने के लिए मेगा ब्लॉक रहेगा। जिससे ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित होगा। अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन चार घंटे की देरी से किया जाएगा।
रेलवे द्वारा बृहस्पतिवार को रामपुर स्टेशन यार्ड में सुबह सात बजे से दोपहर 1.40 बजे तक मेगा ब्लॉक रहेगा। जिससे मंडल की दो ट्रेनों का संचालन निरस्त रहेगा व पांच ट्रेनों का संचालन परिवर्तित समय से किया गया। इसमें लालगढ़ से डिब्रूगढ़ के बीच चलने वाली अवध असम एक्सप्रेस का संचालन चार घंटे की देरी से होगा। जिससे रेलयात्रियों को गर्मी में परेशानी झेलनी पड़ सकती है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता का कहना है मेगा ब्लॉक के कारण संचालित होने वाले ट्रेनों के संचालन में परिवर्तन किया गया है। रेलवे द्वारा प्रयास किया जाएगा कि मेगा ब्लॉक के कारण अन्य ट्रेनों का संचालन समय से किया जा सके।