हापुड़ में ट्रेनों के संचालन में कोहरा बाधक बना हुआ है। कोहरे में ट्रेनों का समय से संचालन नहीं हो पा रहा है, लेकिन कोहरा कम होने पर भी ट्रेनों के संचालन में सुधार नहीं हो पा रहा है। सोमवार को संगम एक्सप्रेस दस घंटा तो सत्याग्रह पांच घंटे की देरी से रेलवे स्टेशन पहुंची।
प्रयागराज से मेरठ को जाने वाली ट्रेन सुबह के स्थान पर शाम के समय दस घंटे की देरी से रेलवे स्टेशन पहुंची। वहीं बापूधाम मोतिहारी से आनंद विहार टर्मिनल को जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस पांच घंटे की देरी से पहुंची।
इसके अलावा सहरसा से अमृतसर जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस तीन घंटे, भुज से बरेली जाने वाली आला हजरत एक्सप्रेस एक घंटा, बरेली से नई दिल्ली जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस एक घंटा, मेरठ से खुर्जा को जाने वाली पैसेंजर ट्रेन आधा घंटा, टनकपुर से पुरानी दिल्ली जाने वाली पूरनगिरी एक्सप्रेस आधा घंटे की देरी से पहुंची। ऐसे में ट्रेन में सवार यात्रियों के साथ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के इंतजार में यात्रियों का बुरा हाल हो गया।
स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह का कहना है कि कई स्थानों पर रेलवे लाइन पर हो रहे मरम्मत कार्य के चलते ट्रेनों का संचालन पीछे से ही घंटों की देरी से हो रहा है।