साफ मौसम के चलते ट्रेनों की चाल में आया सुधार
जनपद हापुड़ में पिछले करीब पांच दिनों से मौसम साफ चल रहा है। जिसके चलते ट्रेनों की चाल में भी सुधार आया है।
हापुड़ रेलवे स्टेशन पर आने वाली ट्रेनें दस घंटे तक की देरी से पहुंच रही थीं। ट्रेनों का संचालन सुचारु रूप से होता रहे इसके लिए कुछ ट्रेनों को बीच-बीच में रद्द भी किया जा रहा था। जिसके कारण यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
फिलहाल मौसम में कुछ राहत है और धूप खिलने से पिछले पांच दिनों से कोहरा भी नहीं पड़ रहा है। ऐसे में कुछ हद तक ट्रेनों की रफ्तार फिर से बढ़ने लगी है। हालांकि, ट्रेनें लेट हो रही हैं लेकिन, पहले के मुकाबले अब ट्रेनें 2 से 3 घंटे तक की देरी से रेलवे स्टेशन पर पहुंच रही हैं।
जिससे यात्रियों की काफी राहत भी मिली है। बृहस्पतिवार को केवल छह ट्रेनें ही देरी से पहुंची। फैजाबाद दिल्ली एक्सप्रेस दो घंटा, संगम एक्सप्रेस तीन मिनट, नौचंदी एक्सप्रेस दो घंटा, सत्याग्रह एक्सप्रेस 1 घंटे 14 मिनट, शटल आधा घंटे की देरी से स्टेशन पर पहुंची।
स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह ने बताया कि जैसे-जैसे मौसम खुलेगा ट्रेनों की रफ्तार सही होती चली जाएगी। जिसके बाद ट्रेनों के लेट होने का सिलसिला थम जाएगा। जिसके बाद यात्रियों को भी परेशानी नहीं होंगी।