हापुड़ में कोहरा का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में सडक़ों पर वाहनों की रफ्तार थम जाने के साथ ट्रेनों की स्पीड पर भी ब्रेक लग गए हैं। सुबह के समय पहुंचने वाली ट्रेन देरी से चलकर दोपहर बाद रेलवे स्टेशन पहुंच रही है। ऐसे में रेलयात्रियों को सर्द हवाओ के बीच परेशान होना पड़ रहा है।
मौसम की मार के कारण रविवार को सूबेदारगंज से शहीद कैप्टन तुषार महाजन रेलवे स्टेशन जाने वाली ऊधमपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस नौ घंटे, अयोध्या कैंट से पुरानी दिल्ली जंक्शन को जाने वाली अयोध्या एक्सप्रेस नौ घंटे, डिबरुगढ़ से लालगढ़ को जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस सात घंटे, प्रयागराज से चलकर मेरठ को जाने वाली संगम एक्सप्रेस सात घंटे, प्रयागराज से सहारनपुर जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस तीन घंटे, रक्सौल से चलकर आनंद विहार जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस तीन घंटे की देरी से पहुंची।
वहीं बरेली से चलकर नई दिल्ली जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस डेढ़ घंटे लेट रही। ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण ट्रेनों का इंतजार करने वाले और ट्रेन में सवार यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। रेलयात्रियों को सर्दी में ठिठुरते हुए ट्रेनों का इंतजार करना पड़ रहा है।