अगले बीस दिन तक गांव निधावली से एनटीपीसी की तरफ जाने वाले सभी वाहनों के लिए मार्ग पूर्णतया बंद रहेगा।
जनपद हापुड़ गौतमबुद्धनगर की सीमा से सटे रजवाहा की क्षतिग्रस्त पुलिया का निर्माण कार्य शुरु हो गया है। इस दौरान 20 दिन तक ऊंचा अमीरपुर, खंगौडा, एनटीपीसी समेत दर्जनभर से अधिक गांवों के लोगों को रूट डायवर्जन का सामना करना पड़ेगा।
सिंचाई विभाग के अभियंता पीके जैन ने बताया कि हापुड़ जनपद की सीमा के ग्राम निधावली की सीमा से सटे गौतमबुद्धनगर जिले की सीमा पर रजवाहा की पुलिया बेहद जर्जर अवस्था में है।
इसलिए पुराने पुल को तोड़ते हुए नई पुलिया का निर्माण किया जाएगा। अगले 20 दिन तक निधावली से एनटीपीसी की तरफ जाने वाले सभी वाहनों का आवागमन बंद रहेगा, अब सभी वाहन धौलाना से देहरा होकर एनटीपीसी की तरफ से निकलेंगे। इस संबंध में उन्होंने प्रशासन के अधिकारियों को सूचित कर दिया है।