हापुड़ मेरठ रोड स्थित फाटक संख्या- 71 पर रेलवे अंडरपास तो बनकर तैयार हो गया है लेकिन, बरसात के दौरान जलभराव से लोगों का आवागमन बाधित हो जाता है। बारिश के कारण संपवेल का निर्माण अधर में लटक जाने से शहरवासियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। बारिश के दौरान हादसा रोकने के लिए, एक फुट से अधिक जलभराव होने पर रेल कर्मचारी लोगों का आवागमन बंद करा देंगे।
हापुड़ गाजियाबाद रेलवे लाइन पर करीब चार माह पूर्व रेलवे फाटक को हटाकर रेलवे अंडरपास शुरू किया गया था। जो लोगों के लिए सहूलियत कम मुसीबत अधिक हैं। बारिश के मौसम में अंडरपास में होने वाले जलभराव से निजात दिलाने के लिए संपवेल का निर्माण भी कराया जा रहा है, जो अभी तक पूरा नही हो सका है। अब बारिश के दौरान अंडरपास में जलभराव होने से शहर दो हिस्सों में बंट जाता है और लोगों का आवागमन बाधित हो जाता है।
कुछ लोग पानी भरने के बाद भी अंडरपास से आवागमन करते हैं। अगर इस दौरान कोई स्कूटर और कार निकाले तो उसका बंद और वाहन फंसना तय है।अधिक जलभराव होने पर हादसा होने की भी आशंका रहती है। जल भराव के कारण आम जनता परेशान होती है। बारिश के दौरान एक रेलवे कर्मचारी अंडरपास पर तैनात किया जाएगा। एक फिट से अधिक जलभराव होने पर अंडरपास में अवरोधक लगाकर आवागमन को बंद कराएगा। साथ ही पंप के माध्यम से जलभरांव के पानी की निकासी कराकर लोगों को जल्द राहत दिलाने का कार्य किया जाएगा।
कार्य निरीक्षक वीके त्यागी का कहना है कि बरसात के कारण संपवेल का निर्माण अधर में रुक गया है। निर्माण पूरा होने तक पंप के माध्यम से पानी की निकासी की जाएगी और अधिक जलभराव होने पर आवागमन बंद कर दिया जाएगा। मौसम साफ होने पर जल्द संपवेल का निर्माण पूरा कराकर लोगों को राहत दिलाई जाएगी।