हापुड़ में बुलंदशहर रोड पर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए एक ई-रिक्शा चालक ने एक ओर बांस लटका रखा है तो दूसरी ओर बाल्टी लटका रखी है। इतना ही नहीं एक और रिक्शा भी पीछे बांध लिया, जो सड़क पर दुर्घटना को दावत दे रहा है।
परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस भले ही लोगों को सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत जागरूक कर रहे हो, लेकिन लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। यही कारण है कि शहर के ऑटो रिक्शा व ई रिक्शा चालक ओवरलोड सवारियां बैठाकर बेखौफ दौड़ रहे हैं। तो कहीं ई-रिक्शा चालक ओवरलोड समान भरकर चल रहे है।
जिले में सड़क सुरक्षा के नियमों की अनदेखी जीवन पर भारी पड़ रही है। यातायात नियमों का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है, लेकिन इसका कुछ खास असर नहीं दिख रहा है। बिना हेलमेट बाइक चलाना लोगों की आदत में शामिल है, वहीं कार में सीट बेल्ट के नाम पर खानापूर्ति ही हो रही है।
नाबालिग वाहनों को लेकर फर्राटा भरते रहते हैं। न उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस होता है और न यातायात के नियमों की जानकारी। नाबालिग ही नहीं प्रौढ़ भी यातायात के नियमों का पालन नहीं करते। हेलमेट और सीट बेल्ट अनिवार्य होने के बाद भी लोग इसका उपयोग नहीं करते। सड़क पर दाएं और बाएं का भी ज्ञान नहीं है। जिधर से इच्छा हुई वाहन को मोड़ लिया। सड़क के किनारे थोड़ी सी जगह देखी वहीं गाड़ी खड़ी कर दी।
एक मोटरसाइकिल पर तीन सवारी तो आम बात है। सड़कों पर जिधर नजर दौड़ाएंगे मोटरसाइकिल पर बैठी तीन सवारी दिख ही जाएगी। आए दिन दुर्घटनाएं भी होती हैं। लेकिन कोई इसे गंभीरता से नहीं लेता। इसमें छात्र तो सबसे आगे हैं। अभिभावक भी ध्यान नहीं देते हैं। युवा ही नहीं बड़े भी मोटरसाइकिल पर तीन लोगों को बैठाने में संकोच नहीं करते। अपने पीछे महिला और बच्चों को भी बैठा लेते हैं। जो दुर्घटना का कारण बनती है।