जनपद में यातायात नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। रविवार को सड़क हादसों में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई, लेकिन उसके बाद भी लोग सुधरने को तैयार नहीं है। मेरठ रोड पर बाइक पर बैठकर पांच लोग जाते दिखाई दिए।
पुलिस प्रशासन जहां लोगों को यातायात नियमों के अनुरूप चलने का सलाह दे रही है। वहीं लोग यातायात नियमों की धड़ल्ले से धज्जियां उड़ा रहे हैं। ऐसा ही मामला गमेरठ रोड पर देखने को मिला। जहां एक बाइक पर पांच- पांच लोग सवार होकर जा रहे हैं। शायद लोगों को अपनी जान की परवाह नहीं है, बाइक पर एक नहीं दो नहीं पांच लोग बैठे हैं। यातायात नियमों की धज्जियां जमकर उड़ रही हैं। नियमों की अनदेखी की जा रही है।
बाइक पर दो लोगों को ही बैठने की अनुमति है, एक सवार और एक यात्री। बाइक पर ज़्यादा लोगों को बैठाना खतरनाक होता है। यातायात नियमों का पालन करना ज़रूरी है, क्योंकि इससे सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है।
यातायात नियमों का पालन करने के लिए, इन बातों का ध्यान रखना चाहिए :
सीट बेल्ट और हेलमेट का इस्तेमाल करें।
ट्रैफ़िक सिग्नल का पालन करें।
ओवरस्पीडिंग से बचें।
शराब पीकर गाड़ी न चलाएं।
मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल न करें।
भारी वाहन या कॉमर्शियल वाहन चलाते समय ओवरलोडिंग से बचें।
अपनी गाड़ी को नियमित रूप से सर्विस करवाएं।