जनपद हापुड़ के पिलखुवा हाईवे-9 पर रविवार को दिनभर जाम जैसे हालात रहे। हापुड़ से गाजियाबाद की ओर जाने वाली साइड में हाईवे पर मरम्मत होने के कारण यातायात बाधित रहा, जिसके चलते जाम के हालात बने रहे। भीषण गर्मी में जाम लगा होने से वाहन चालकों परेशानी हुई।
दरअसल, कई जगह से हाईवे क्षतिग्रस्त हो रहा है। जिसके चलते रविवार को एनएचएआई की कार्यदायी संस्था एप्को चेतक के कर्मियों द्वारा सरस्वती मेडिकल कॉलेज और निजामपुर की बीच हाईवे पर मरम्मत का कार्य किया गया। हाईवे पर कार्य होने के कारण यातायात बाधित रहा, जिसके कारण जाम के हालात बने रहे। गर्मी के वाहनों के रेग-रेग कर चलने से मुसाफिरों और चालकों को परेशानी झेलनी पड़ी। हालांकि कर्मी जाम में फंसने वाले वाहनों को निकलवाने में लगे रहे। जिसके कारण लंबा जाम नहीं लगा।
हमहाप्रबंधक, एप्को चेतक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी अमित शर्मा ने बताया कि हाईवे की मरम्मत का कार्य चल रहा है, जिसके कारण मामूली रूप से यातायात बाधित रहता हैं।