जनपद हापुड़ में यातायात पुलिस ने प्रदेश सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण, दिव्यांग सशक्तिकरण राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप के पुत्र की स्कार्पियो के शीशों पर काली फिल्म चढ़ी होने पर 2500 रुपये का चालान कर दिया। वहीं, शीशों से काली फिल्म भी उतरवाई गई।
ट्रैफिक इंस्पेक्टर अमित कुमार ने बताया कि यातायात के नियमों का पालन कराने के लिए पूरे जिले में अभियान तहत यह कार्यवाही की गई है। बुधवार दोपहर यातायात पुलिस मेरठ रोड वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान करीब 12.30 बजे उन्हें एक स्कार्पियो आती हुई दिखाई दी, जिसके शीशों पर काली फिल्म चढ़ी हुई थी। पुलिसकर्मियों ने कार को रुकवा लिया। यातायात पुलिस ने राज्यमंत्री के पुत्र की कार का चालान किया और कार के शीशों से काली फिल्म भी उतरवाई।
यातायात पुलिस नियम के तहत 2500 रुपये का चालान किया गया। पुलिस द्वारा पूछताछ में पता चला कि वह गाड़ी मंत्री नरेंद्र कश्यप के पुत्र सिद्धार्थ कश्यप के नाम पर रजिस्टर्ड है। गाड़ी में वह स्वयं भी मौजूद थे। हालांकि इस दौरान उनके द्वारा किसी प्रकार का विरोध नहीं किया गया और न ही मंत्री द्वारा इस मामले में किसी प्रकार का दखल दिया गया।