हापुड़ में गोल मार्केट के मुख्य रास्ते पर महीनों से पुलिया टूटी पड़ी है। शिकायतों के बाद भी पुलिया की मरम्मत नहीं हो सकी है। व्यापारियों और आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
गोल मार्केट में प्रतिदिन हजारों लोग आते हैं। यहां की पुलिया को टूटे हुए काफी समय हो गया है। व्यापारी गोपाल सरीन, कुंवरसरीन, सुरेंद्र सिंह, शिवम अग्रवाल, वैभव, प्रवीण सिंहल आदि ने बताया कि पुलिया टूटी होने से कई बार वाहन का टायर फंस जाता है। इस कारण लोग चोटिल भी हुए हैं। जिससे शहरवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
नगर पालिका के अधिकारियों से लेकर अन्य अधिकारी प्रतिदिन यहां से गुजरते हैं। इसके बाद भी समस्या बनी हुई है। ईओ मनोज कुमार का कहना है कि टूटी पुलिया की शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। मौके पर निर्माण विभाग की टीम भेजकर पुलिया की मरम्मत कराई जाएगी।