हापुड़ नगर पालिका द्वारा गृहकर और जल कर बढ़ाए जाने की घोषणा के बाद व्यापारी इसके खिलाफ लामबंद हो गए हैं। नगर पालिका द्वारा गृह कर, जल कर बढ़ाए जाने के विरोध में व्यापारिक संगठनों ने आपत्ति दर्ज कराई है। सोमवार देर रात तक चैंबर ऑफ कॉमर्स में आयोजित विभिन्न व्यापारिक संगठनों की बैठक में निर्णय वापस न लेने पर बाजार बंद करने की चेतावनी दी है। इसके अलावा विभिन्न संगठनों की ओर से इस संबंध में अधिकारियों को ज्ञापन सौंपे गए हैं।
नगर पालिका परिषद हापुड़ द्वारा गृह कर व जल कर 10 से 11 गुना तक बढ़ाए जाने के विरोध में संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित अग्रवाल ने बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने बैठक में नगर पालिका की कर बढ़ाए जाने की नीतियों को विस्तार पूर्वक समझाया। जिसका सभी उपस्थित सदस्यों ने विरोध करते हुए एक साथ 10 से 11 गुना कर बढ़ाया जाने तर्क संगत नहीं माना।
बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर पालिका परिषद हापुड़ में सभी दर्ज की गई आपत्तियों पर मजबूती से सभी तथ्यों के साथ सभी दल अपना पक्ष रखेंगे तथा अलावा विधायक, सांसद समेत सभी जनपद जनप्रतिनिधियों से मिलकर बड़े हुए टैक्स का विरोध करेंगे।
नगर पालिका परिषद के सभी सभासद अपनी भी एक संयुक्त बैठक कर इस टैक्स वृद्धि का हर संभव विरोध करेंगे। अगर इसके बाद भी कहीं सुनवाई नहीं होती है तो सड़कों पर आकर एक बड़ा आंदोलन कर समस्त जनपद के बाजार को बंद कर किया जाएगा। इसके साथ ही प्रयास कर इस आंदोलन को पूरे उत्तर प्रदेश में भी करने की रणनीति बनाई जाएगी।
अरविंद शर्मा सराफ, प्रभात अग्रवाल (पूर्व सभासद), विजेंद्र गर्ग (लौह वाले), सभासद मोनू बजरंग, नितिन पराशर, आदित्य सूद, शशांक गुप्ता, व्यापारी नेता राजीव गर्ग दतियाना वाले, सोनू बंसल, मनीष मखन आदि मौजूद रहे।