हापुड़ /कुचेसर चौपला। बाबूगढ़ क्षेत्र के कुचेसर चौपला स्थित रेलवे गेट संख्या 62-सी पर बुधवार की देर शाम गन्ने से लदे ट्रैक्टर ट्रॉले ने बैरियर तोड़ दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जीआरपी टीम ने ट्रॉले को कब्जे में ले लिया। फाटक टूटने के कारण दो ट्रेनें इंटरसिटी व सत्याग्रह एक्सप्रेस प्रभावित हुई, जिन्हे रोकना पड़ा। स्थानीय लोगों को काफी परेशानी से जूझना पड़ा। गनीमत रही कि बैरियर टूटकर ऊपर से गुजर रही ओएचई तार पर नहीं गिरा।
गेट संख्या 62-सी पर आए दिन हादसे हो रहे हैं। मिट्टी से भरे ओवरलोड डंपर व गन्ने से लदे ट्रैक्टर ट्रोले बैरियर को तोड़ रहे हैं। बुधवार की देर शाम गन्ने से लदा ट्रैक्टर ट्रॉला रेलवे रोड से होकर सिंभावली चीनी मिल में जा रहा था। जैसे ही ट्रॉला फाटक के नीचे पहुंचा तो ओवरलोड होने के कारण फाटक के बैरियर से टकरा गया। जिसके कारण बैरियर क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे के कारण हापुड़ से इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का भी आने का समय हो रहा था। जिसके कारण इसे एक घंटे तक और रक्सौल जाने वाली सत्याग्रह को 40 मिनट तक रोका गया। गेटमैन विपिन शर्मा ने इसकी सूचना जीआरपी को दी।
जिसके बाद जीआरपी की टीम मौके पर पहुंच गई ट्रैक्टर ट्रॉले को कब्जे में ले लिया। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता का कहना है कि बैरियर क्षतिग्रस्त होने के कारण कुछ देर के लिए ट्रेनों का संचालन बाधित रहा। इसे दुरुस्त कराकर संचालन सुचारु कराया गया।