जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुचेसर चौपला स्थित रेलवे फाटक संख्या-62सी पर गन्ने से लदा ट्रैक्टर ट्रॉला फंस गया।ओवरलोड गन्ना लदा ट्रैक्टर ट्राला फंसने से हड़कंप मच गया। इस दौरान इंटर सिटी व एक माल गाड़ी बाधित हो गई। जिन्हें पीछे ही रोकना पड़ा। 45 मिनट बाद रेलवे ट्रैक को सुचारु कराया गया।
मंगलवार की देर शाम एक ओवरलोड गन्ने से लदा ट्रैक्टर-ट्रॉला गांव महमूदपुर से कुचेसर चौपला की ओर आ रहा था। जैसे ही ट्रैक्टर ट्रॉला कुचेसर चौपला स्थित रेलवे फाटक संख्या-62सी पर पहुंचा तो अचानक यहां फंस गया। इस दौरान इस पर लदे गन्ने रेलवे ट्रेक पर गिर गए। गन्ने गिरने से यहां अफरातफरी का माहौल हो गया।
इसी बीच रेलवे फाटक से इंटर सिटी व एक माल गाड़ी गुजरने वाली थी। रेलगाड़ी आने का समय होने के चलते चालक सहित रेलवे कर्मियों के हाथ पांव फूल गए। वहीं मार्ग पर लंबा जाम लग गया। इसकी सूचना गेट मैन ने तत्काल गढ़मुक्तेश्वर जीआरपी पुलिस को दी। इस दौरान सूचना पर जीआरपी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पौने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेलवे ट्रैक से ट्रैक्टर ट्रॉले को हटवाया गया और ट्रेनों का संचालन कराया गया।
जीआरपी चौकी प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि गन्ने से लदे ट्रैक्टर ट्रॉले से इंटर सिटी व एक माल गाड़ी का संचालन बाधित हुआ है। ट्रैक्टर ट्रॉले को कब्जे में ले लिया गया है।