जनपद हापुड़ के ब्रजघाट गांव नयाबांस में घर के बाहर बैठे बाप, बेटे और बेटी को ट्रैक्टर चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से सात वर्ष की बच्ची की हालत गंभीर हो गई। चिकित्सकों ने उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया है।
गांव निवासी शिवराज सिंह ने बताया कि वह बुधवार की सुबह अपने बेटे मनोज और 7 वर्ष की बेटी रिया के साथ घर के बाहर बैठा हुआ था। इसी बीच गांव का ही रहने वाला एक व्यक्ति लापरवाही से ट्रैक्टर चलाता हुआ आया। जिसने तेज रफ्तार में ट्रैक्टर चलाते हुए उन तीनों को टक्कर मार दी।
चीख-पुकार सुनकर आस पड़ोस में रहने वाले लोग और परिजन मौके पर पहुंचे। एक्सीडेंट में बच्ची की हालत गंभीर देख लोगों ने तुरंत ही तीनों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने रिया की हालत गंभीर देखते हुए मेरठ रेफर कर दिया। सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जांच कर कार्यवाही की जाएगी।