हापुड़ में गर्मियों में बिजली आपूर्ति में किसी तरह की दिक्कत न हो। इसके लिए दिल्ली रोड पर 11 केवी लाइन का निर्माण कार्य के चलते सोमवार को चार घंटे तक टाउन हॉल बिजलीघर बंद रहेगा।
अधिशासी अभियंता आरपी वर्मा ने बताया कि दिल्ली रोड पर 11 केवी लाइन का निर्माण कार्य के चलते सोमवार को चार घंटे तक टाउन हॉल बिजलीघर बंद रहेगा। इसके चलते सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक टाउन हॉल बिजलीघर बंद रहेगा। जिस कारण उपभोक्ताओं को परेशानी झेलनी पड़ी।
टाउन हॉल बिजलीघर की आपूर्ति बाधित रहेगी। इससे जुड़े घरों को चार घंटे तक आपूर्ति नहीं मिल सकेंगी। सोमवार के दिन उपभोक्ताओं को आपूर्ति नहीं मिलने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।