जनपद हापुड़ नगर के दिल्ली रोड पर गुरुवार की देर शाम 33 हजार की लाइन में फाल्ट हो गया। इससे टाउन हॉल बिजली घर से जुड़े उपभोक्ताओं की सप्लाई ठप हो गई।
टाउन हॉल बिजली घर से जुड़े गोल मार्केट, रेलवे रोड, जवाहर गंज, शिवपुरी, त्यागी नगर, पटेल नगर, श्रीनगर समेत अन्य मोहल्लों को सप्लाई दी जाती है। गुरुवार की देर शाम दिल्ली रोड पर 33 हजार की लाइन में फाल्ट होने से टाउन हॉल बिजली घर ठप हो गया।
ऐसे में इन मोहल्लों की आपूर्ति बंद हो गई। काफी देर तक सप्लाई बहाल न होने पर उपभोक्ताओं ने निगम के एसडीओ को फोन किया।
लेकिन कई बार सीयूजी नंबर पर घंटी जाने के बाद भी फोन नहीं उठा। ऐसे उपभोक्ताओं में निगम के एसडीओ के खिलाफ रोष नजर आया।
अधिशासी अभियंता मनोज कुमार ने बताया की लाइन में फाल्ट के चलते आपूर्ति बाधित हुई। निगम के कर्मचारी फाल्ट को दुरुस्त करने में लगे है, जल्द ही आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।