जनपद हापुड़ के ब्रजघाट गंगानगरी में आने वाले श्रद्धालुओं को अब जनपद के पर्यटन क्षेत्रों की जानकारी आसानी से मिल सकेगी। गंगानगरी में पर्यटन विभाग ने पूछताछ और सुविधा केंद्र का निर्माण कार्य शुरू करा दिया है। इसके लिए शासन से 2.5 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत हो गई है। वहीं, श्रद्धालुओं को विश्राम कक्ष, शौचालय, स्नान की सुविधा मिल सकेगी।
पश्चिमी उप्र के मिनी हरिद्वार के नाम से मशहूर पतित पावनी मां गंगा के धाम गढ़मुक्तेश्वर-ब्रजघाट को विकसित करने के लिए पर्यटन विभाग द्वारा लगातार काम कराए जा रहे हैं। इसी के तहत जनपद के पर्यटक पूछताछ और सुविधा केंद्र का निर्माण गंगानगरी में शुरू हो गया है।
कार्यदायी संस्था सीएनडीएस के स्थानिक अभियंता आशीष गर्ग ने बताया कि पर्यटक पूछताछ और सुविधा केंद्र के निर्माण के लिए शासन से 2.5 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत हो गई है। प्रदेश के प्रत्येक जनपद में इस तरह के केंद्र बनाए जाने हैं, हापुड़ का प्रमुख तीर्थ और पर्यटन केंद्र होने के कारण गंगानगरी का चयन इसके निर्माण के लिए हुआ है।
पर्यटक पूछताछ केंद्र पर आने वाले लोगों को गंगानगरी और जनपद के सभी पर्यटन क्षेत्रों की जानकारी आसानी से उपलब्ध हो सकेगी। वहीं, श्रद्धालुओं को विश्राम कक्ष, शौचालय, स्नान की सुविधा मिल सकेगी।
सीएनडीएस स्थानिक अभियंता आशीष गर्ग- ने बताया की पर्यटक सुविधा व पूछताछ केंद्र का निर्माण कार्य काफी पहले शुरू किया जाना था, लेकिन कांवड़ मेला, बरसात के दौरान निर्माण स्थल पर जलभराव और फिर कार्तिक पूर्णिमा मेलावधि के कारण काम शुरू नहीं हो सका। कार्तिक पूर्णिमा मेला संपन्न होते ही निर्माण कार्य चालू करा दिया गया है, जिसे समय से पूरा कराया जाएगा।