हापुड़ जिले में पर्यटन विभाग की योजनाएं पिछड़ रहीं हैं। विभाग के अधिकारी परियोजनाओं को धरातल पर उतारने में लापरवाही बरत रहे हैं। यही कारण है कि ब्रजघाट में मल्टीलेवल पार्किंग सहित अन्य कई योजनाओं पर काम ही शुरू नहीं हुआ है। इसके चलते सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग में भी पर्यटन विभाग को सी ग्रेड मार्च माह के कार्यों को लेकर दिया गया है।
ब्रजघाट क्षेत्र को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित किए जाने की योजना पिछले काफी समय से चल रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ भी इस ओर गंभीर है। लेकिन ब्रजघाट पर विकास की योजना धरातल पर नजर नहीं आ रही है। जनपद में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वादे तो बड़े-बड़े किए जा रहे हैं, लेकिन धरातल पर काम सुस्त पड़ा हैं।
पर्यटन विभाग जनपद में करीब 10 परियोजनाओं पर काम कर रहा है, इनमें सबसे अधिक महत्वपूर्ण ब्रजघाट क्षेत्र है। ब्रजघाट का विकास मिनी हरिद्वार की तर्ज पर हो रहा है। बार-बार मुख्यमंत्री ब्रजघाट के घाटों और अन्य विकास कार्यों को तेजी से कराने के निर्देश देते हैं।
इसके बाद भी अधिकारी गंभीरता नहीं बरतते हैं। जिस कारण दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से यहां हर दिन सैकड़ों श्रद्धालु आते हैं। जिन्हें अधूरे निर्माण कार्यों के कारण परेशानी झेलनी पड़ती है।
एडीए संदीप कुमार- ने बताया की सीएम डैशबोर्ड की ग्रेडिंग में जिन विभागों ने खराब प्रदर्शन किया है। उन विभागों के अधिकारियों को कार्यवाही की चेतावनी दी गई है। अप्रैल माह की रैंकिंग में स्थिति ना सुधरने पर सख्त कार्यवाही प्रशासन की ओर से की जाएगी। विभाग के उच्च अधिकारियों को कार्यवाही के लिए पत्र भेजेंगे।