जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में नेशनल हाईवे-9 पर होटल ली ग्रांड के पास दिल्ली की तरफ से आ रही रोडवेज बस का टायर अचानक से फट गया, गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ।
शनिवार की दोपहर में करीब 2 बजे दिल्ली से मुरादाबाद जा रही एक रोडवेज बस का अचानक से टायर फट गया। चालक की सूझबूझ के चलते कोई हादसा नहीं हुआ। लेकिन बस में सवार करीब 40 यात्रियों को तपिश भरी गर्मी में हाईवे पर खड़े होकर पीछे से आने वाली बस का इंतजार करना पड़ा।
यात्रियों ने बताया कि परिवहन निगम को सही राजस्व प्राप्त हो रहा है, उसके बावजूद भी बसों की मरम्मत और देखरेख सही ढंग से नहीं हो पा रही है। रोडवेज बस का टायर अचानक से फट गया, लेकिन चालक की सूझबूझ के चलते कोई हादसा नहीं हुआ।
यात्रियों ने कहा कि भीषण गर्मी में यात्रियों को खड़े होकर बस का इंतजार करना पड़ा। जिससे बच्चे गर्मी में चिड़चिड़े हो गए, वहीं बुजुर्गो को भी भयकर गर्मी में खड़े रहना पड़ा। इस दौरान महिला बच्चे समेत अन्य यात्रियों को गर्मी में दिक्कत झेलनी पड़ी। एआरएम रंजीत सिंह का कहना है कि संबंधित मामले में कोई जानकारी नहीं है।