जनपद हापुड़ में मौसम में बदलाव के साथ सब्जियों के दाम भी बदल गए हैं। एक तरफ बारिश होने से जहां इस तपती गर्मी से निजात मिल रही है तो वहीं दुसरी ओर यह बारिश किसी के लिए आफत बनकर बरस रही हैं।
बारिश के कारण टमाटर लाल तेवर दिखा रहा है तो मिर्च के भी तीखे तेवर हैं। एक सप्ताह पूर्व 20 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर अब 100 रुपये किलो बिक रहा है। इसके अलावा भी अन्य सब्जियों के दामों में काफी इजाफा होने से थाली का बजट बिगड़ गया है।
पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई हैं। लेकिन बारिश के कारण मंडी में सब्जियों की आवक कम होने से बढ़े दामों ने लोगों की आफत बढ़ा दी है।
बारिश के चलते मंडी में टमाटर और सब्जी की अवाक काफी कम हुई है,जिसके कारण भी टमाटर के दाम काफी बढ़ चुके हैं। इसका सीधा असर ग्राहकों पर पड़ रहा है। मंडी में ग्राहक काफी कम मात्रा में सब्जी खरीदने पहुंच रहे हैं। मौसम का असर सिर्फ टमाटर पर ही नहीं अन्य सब्जियों पर भी पड़ रहा है।
अन्य सब्जियों की बात करें तो पिछले सप्ताह 200 रुपये प्रतिकिलो बिकने वाला अदरक के दामों में भी 50 फीसदी का इजाफा हुआ है। अब बाजार में अदरक 300 रुपये किलो बिक रहा है। लहसून 100 से 160, मिर्च 30 से 50, गोभी 40 से 60, त्यौरी 20 से 40, भिंडी, बैंगन, लौकी 30 से 40, नींबू 80 से 120 सहित अधिकतर सब्जियों के दाम में काफी उछाल आया है। महंगाई के कारण लोगो की थाली में सब्जी और सलाद कम होने लगी है।