जनपद हापुड़ में मंडी और बाजार आवक बढ़ने के बावजूद टमाटर अपनी रिकार्ड महंगाई पर है। बुधवार को हापुड़ मंडी में टमाटर के दाम 220 रुपये प्रति किलो रहे, जबकि बाजार पहुंचते- पहुंचते इसके दाम 250 रुपये किलो हो गए।
बारिश के मौसम में सिर्फ टमाटर ही नहीं बल्कि अन्य सब्जियां भी महंगी हो गई थी। सभी सब्जियों के दाम दो से चार गुना तक बढ़ गये थे। इससे गृहणियों का रसोई का बजट भी बिगड़ गया। लेकिन अब सब्जियों दाम घट गए है।
सब्जी विक्रेताओं की माने तो बाजार में टमाटर के भाव तीन सौ रुपये किलो तक पहुंच सकते हैं। हालांकि दूसरी सब्जियों के दाम पिछले पंद्रह दिनों की अपेक्षा घटे हैं। इससे गृहणियों को कुछ राहत जरूर मिली है।
जुलाई माह की शुरूआत से ही सब्जियों के दामों में इजाफा शुरू हो गया था। पहाड़ों पर भूस्खलन और बारिश का सबसे अधिक असर टमाटर पर पड़ा। हिमाचल से आने वाला टमाटर यहां आना बंद हो गया। जिसके कारण टमाटर के दाम दो सौ रुपये किलो तक पहुंच गए थे।
लेकिन अब हालात और गंभीर हो चुके हैं। बुधवार सुबह हापुड़ मंडी में करीब 90 कैरेट टमाटर पहुंचा, जो दूसरे दिनों की अपेक्षा अधिक था, लेकिन इसके बावजूद यह थोक में 220 रुपये प्रति किलो बिका। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि अभी टमाटर के दामों में और बढ़ोतरी होगी।