जनपद हापुड़ के पिलखुवा में एक अप्रैल से राष्ट्रीय राजमार्ग पर सफर करना महंगा पड़ेगा। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने टोल टैक्स में बढ़ोतरी कर दी है।
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने 31 मार्च की रात 12 बजे से टोल टैक्स की दरों में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है।
इसके अनुसार अप्रैल से टोल प्लाजा की दरें बढ़ जाएगी, जिसके बाद हाईवे का सफर महंगा हो जाएगा इसके तहत छिजारसी टोल प्लाजा पर हलके चार पहिया वाहनों को एक तरफ से दस रुपये और हलके व्यवसायिक वाहनों को एक तरफ से 15 रुपये अतिरिक्त टैक्स भरना होगा। जबकि लोकल मासिक पास 315 रुपये की जगह अब 330 में रिचार्ज होगा।
हलके व्यवसायिक वाहनों को एक तरफ से 250 की जगह 265 और दोनों तरफ से 375 के स्थान पर 395 रुपये देना होगा। वहीं, हलके चार पहिया वाहनों को एक तरफ से 155 की जगह 165 रुपये टोल टैक्स देना होगा। जबकि दोनों तरफ से 235 की जगह 245 रुपये देना पड़ेगा।
राष्ट्रीय राजमार्ग छिजारसी टोल प्लाजा से होकर गुजरने वाले वाहन चालकों एवं स्वामियों की जेब पर टोल टैक्स का झटका पड़ेगा।