हापुड़, पिलखुवा। एक अप्रैल से हाईवे 9 और हाईवे 234 पर सफर महंगा हो सकता है। पांच फीसदी तक दरें बढ़ने की उम्मीद लगाई जा रही है। 1 अप्रैल 2025 से वाहन स्वामियों को जेब ढीली करनी पड़ सकती है। जिले के छिजारसी, अल्लाबख्शपुर और कुराना टोल प्लाजा से 40 हजार वाहन रोजाना गुजरते हैं। इसका असर हर दिन गुजरने वाले वाहन स्वामियों की जेब पर पड़ेगा। यदि दरें बढ़ती हैं तो फिर नई दरें 31 मार्च को आधी रात 12 बजे से लागू की जाएंगी।
नाए वित्तीय वर्ष में एक अप्रैल से वाहन स्वामियों की जेबों पर बोझ बढ़ाने की तैयारी है। वाहन चालकों को जिले के तीनों टोल प्लाजा से निकलने पर पांच फीसदी अधिक टैक्स देना पड़ सकता है, इसमें हल्के वाहनों पर एक तरफ से आने-जाने में पांच से दस रुपये तक अधिक देने होंगे। 31 मार्च के रात 12 बजे से नई दरें लागू करने की तैयारी है। हालांकि, अभी नई दरें जारी करने को लेकर कोई आदेश टोल प्लाजा के प्रबंधकों को प्राप्त नहीं हुआ है।
मामले में कुराना टोल प्लाजा के संचालक कोकब तोमर का कहना है कि अभी कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ। हालांकि, दरें बढ़ने की संभावना है। अभी कोई आदेश नहीं मिले हैं।
छिजारसी टोल प्रोजेक्ट हेड अमित सिंह- ने बताया की पांच प्रतिशत टोल टैक्स बढ़ने की उम्मीद है, लेकिन अभी कोई आदेश विभाग से प्राप्त नहीं हुआ है। आदेश आने पर नई दरें बढ़ाई जाएंगी।