हापुड़/ब्रजघाट जिले के तीनों टोल प्लाजा पर 31 मार्च से होने वाले टोल शुल्क की दरों में बदलाव फिलहाल टल गया है। तीन टोल प्लाजा में से किसी भी टोल प्लाजा पर इस वर्ष दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। जो वाहन सवारों के लिए राहत भरी खबर है। एनएचएआई ने अप्रैल माह में टोल फीस में वृद्धि करने के लिए पहले नाटिफिकेशन जारी कर दिया था। जो 1 अप्रैल की मध्य रात्रि से लागू होने थे। लेकिन आचार संहिता का हवाला देते हुए इस बार टोल फीस में बढ़ोतरी नहीं की। अब टोल शुल्क कब बढ़ाया जाएगा, यह स्थिति स्पष्ट नहीं है।
जिले के तीनों टोलों पर 31 मार्च की अर्ध रात्रि से पांच प्रतिशत टोल दरों का इजाफा किया जाना था। सभी टोल प्लाजा द्वारा अपनी निर्धारित रेट लिस्ट भी जारी कर दी गई थी। अधिकारियों ने अपनी दूसरी तैयारी शुरू कर दी थी। लेकिन अब इस पर रोक लग गई है।
कुराना टोल प्लाजा के प्रबंधक कोकब तोमर ने बताया कि टोल प्लाजा पर शुल्क में बढ़ोतरी प्राधिकरण के डब्लयूपीआई रेटिंग के हिसाब से की गई थी। शुल्क की नई दरें एक अप्रैल को लागू करने के लिए आदेश पर जारी कर दिए गए थे। उन्होंने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने हल्के घरेलू और वाणिज्यिक वाहनों से लिए जाने वाले शुल्क (टोल टैक्स) को बढ़ाए जाने के लिए उनसे लेने वाले शुल्क की राशि का शासनादेश भी जारी कर दिया गया था।
आदेश प्राप्त होने के बाद ही टोल प्लाजा पर नए शुल्क वसूलने के लिए कंप्यूटर में भी फीडिंग कराए जाने की तैयारी की जा रही थी लेकिन, रविवार को सीओओ आईएचएमसीएल ने संबंधित पीआईयू रियातीग्राही और टोलिंग एजेंसियों से प्राप्त नए टोल टैरिफ को अपडेट नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने आदेश दिए गए है कि सभी सिस्टम में सामान्य किराए मासिक पास स्थानीय पास और स्थानीय टैरिक सहित पूराने किराए की लिया जाए। यही स्थिति जिले के छिजारसी और कुराना टोल प्लाजा की भी है। ऐसे में जिले के लोगों को कुछ दिन इससे राहत रहेगी। अग्रिम आदेशों तक पुरानी दरों पर टोल वसूला जाएगा।