हापुड़ में भीषण गर्मी से आम लोगों का जीना बेहाल हो गया है। बुधवार को ट्रिपिंग ने लोगों को परेशान कर दिया। लो वोल्टेज के साथ जमकर बिजली कटौती की गई। रात में लीड फुंकने, तार में फाल्ट से भी आपूर्ति प्रभावित रही। बृहस्पतिवार को 30 से अधिक मोहल्लों की आपूर्ति छह घंटे तक बाधित रहेगी। ऊर्जा निगम के अधिकारी दोपहर के समय विद्युतीकरण का कार्य कराएंगे।
इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी व चिलचिलाती धूप से जहां लोग बेहाल हैं, वहीं बिजली की कटौती लोगों को रूला रही है। तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है, ऐसे में बिजली की डिमांड बढ़ने से बिजलीघर हांफने लगे हैं। ट्रांसफार्मर गर्म होकर फुंक रहे हैं, वर्कशॉप के रिकॉर्ड पर गौर करें तो हर रोज चार से पांच ट्रांसफार्मर फुंके आ रहे हैं। बिजनेस प्लान में काफी ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि हुई है लेकिन, अब भी ओवरलोड वालों की संख्या कम नहीं है। बुधवार को दिनभर ट्रिपिंग से लोग परेशान हुए। बिजली कटौती से इस भीषण गर्मी में लोग उबल रहे हैं। लोगों को गर्मी में कही भी आराम नहीं मिल रहा है। अंदर रहे तो गर्मी से बेहाल, बाहर लू लगने का डर।
उपखंड अधिकारी तृतीय देवेंद्र यादव ने बताया कि पटना मुरादपुर से पोषित पोषक फीडर नंबर एक, दो, तीन, चार व पांच से जुड़े सोंटावाली, अंबेडकरनगर, सोहनपुर, पटना, गढ़ रोड, अनुज विहार, भीमनगर, गिराधारीनगर, कोटला सादात, किला कोना, चैनापुरी, ब्रह्मनान, कन्हैयापुरा, सुभाष नगर, शिवनगर की सप्लाई सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक बाधित रहेगी।
अधीक्षण अभियंता अवनीश कुमार- ने बताया की जर्जर लाइनों को बदलने का कार्य हो रहा है, जिससे उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति मिल सके। अलग-अलग फीडर पर यह कार्य कराया जा रहा है।