हापुड़। 4 नवंबर से आरक्षण का इंतजार करने वाले नेताओं को अब आरक्षण के बाद की गई आपत्ति के निस्तारण का इंतजार हो गया है। जनपद की चारों सीटों पर की गई आपत्ति के लिए 12 दिसंबर (आज) का अंतिम दिन है। जिसके बाद निस्तारणका इंतजार रह जाएगा।
2017 में दो दशक बाद अनारित हुई जिले की पालिकाओं में इस बार भी जनपद के दिग्गज नेता तैयारी कर रहे थे। कई नेता तो विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने के बाद पालिका चुनाव पर नजर रखे हुए थे। जबकि गढ़ सीट पर विधानसभा पर दावेदारी करने वालों की संख्या ज्यादा हो गई थी।
क्योंकि 4 नवंबर से आरक्षण सूची का इंतजार शुरू हो गया था। लेकिन जब आरक्षण सूची आई तो सभी नेता फ्री कर दिए गए।
जो नेता पांच साल से चुनाव की तैयारी कर रहे थे। उनके लिए अब केवल 3 दिन फिर से इंतजार के रह गए है। हालांकि इस दौरान उनके बैनर फ्लैक्सी के स्थान पर अब नए दावेदारों के लग गए हैं।
लेकिन फिर भी उन नेताओं को इंतजार है कि शायद आपत्ति के बाद यूपी अगर कोई पालिका का आरक्षण बदला जाए तो वह कही हमारी न बदल जाए। इसलिए अब तीन दिन का इंतजार दिग्गज नेताओं के लिए सिर दर्द बना हुआ है।